खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की रात लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर महाकाल नाटक का मंचन किया गया. तथा छठ पूजा समिति बरियारपुर पूर्वी के द्वारा भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसे दर्शकों ने खूब सराहा, रातभर दर्शकों ने इसका जमकर आनंद उठाया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गुलजार महतो, सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार उर्फ मंतोष, जामुन प्रसाद महतो, अशोक साह, राम भरोस महतो, विनोद कुमार, पैक्स अध्यक्ष राम कुमार महतो आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया. आगत अतिथियों का स्वागत छठ पूजा समिति बरियारपुर पूर्वी के सदस्यों ने फूल मालाओं एवं अंग वस्त्रम से किया गया. समिति के सभी सदस्यों को भी पटका और माला पहना कर विशिष्ट कार्य करने हेतु एवं कार्यक्रम में तन मन धन से अपने आप को समर्पित करने के लिए समिति के सीनियर सदस्यों द्वारा सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया. पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा समितियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही सारा काम सफल हो पाता है. साथ ही पर्यावरण एवं स्वच्छता पर विशेष फोकस दिया गया. सदस्यों ने हकरु महतो पोखर को भी अच्छे तरीके से साफ सफाई कर उसमें पानी भरा गया. जिससे छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका पूर्ण ख्याल रखा गया था. लोगों द्वारा पूजा समिति के सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के क्रियाकलापों की सराहना भी की गयी. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कलाकार ज्योति माही, रुपेश चंचल, संगीत राज एवं रस बैंड के द्वारा भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के सदस्य राजाराम महतो, रविशंकर कुमार, विपिन कुमार, दयानंद प्रभाकर, सिकंदर कुमार, चंदन कुमार, राजकुमार, प्रभात कुमार, सिन्टु कुमार, रोशन कुमार, रमेश कुमार, श्रवण कुमार, दीपक कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, राजू कुमार समेत अनेक पूजा समिति के सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई.
वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक छठ पूजा समिति बरियारपुर पश्चिमी के द्वारा पानी टंकी के समीप सोमवार की रात्री भव्य नाटक का मंचन करवाया गया. इस मौके पर डुमरी के प्रसिद्ध कालाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गयी. जिसमें श्रोताओं ने रातभर झुमते नजर आयें. मौके पर सहयोगी हरेराम महतो, राधा रमन प्रसाद, हरेकृष्ण महतो, पवन कुमार, संतोष कुमार, अर्जुन कुमार अनेक सदस्यगण मौजूद थे.