खोदावंदपुर/बेगूसराय। इन दिनों खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. यहां बराबर चोरी की घटनाएं होती रहती है. परंतु पुलिस प्रशासन चैन की नींद सो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में चोरी की तीन अलग अलग घटनाएं हुई हैं. पहली घटना प्राथमिक विद्यालय गाछी टोल में पदस्थापित शिक्षिका नूतन कुमारी के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नन्दीवन टोला स्थित आवास में अज्ञात चोरों ने कमरा एवं गोदरेज का ताला काट दिया और गोदरेज में रखें लगभग 50 हजार रुपये नगद, करीब चार भरी सोने के गहने व अन्य कीमती सामान व आवश्यक कागजात गायब कर दिया गया. पीड़िता ने बताया कि घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय पुलिस को भी दे दिया गया है. वहीं दूसरी घटना इसी पंचायत में गत 29 अक्टूबर की बीती रात घटी, जहां डीलक्स टेंट पंडाल एवं बर्तन का रोजगार करने वाले नन्दीवन टोल निवासी राम चरित सिंह के पुत्र सूर्योदय कुमार सुमन उर्फ अर्जुन के जेनरेटर की किमती बैटरी चोरों ने गायब कर दिया.तीसरी घटना भी पंचायत में घटी. जहां वार्ड 13 स्थित महुआ टोल निवासी मनोज कुमार साह ने भी अपने गांव में ही राजा टेन्ट हाउस के नाम से रोजगार करता है. इनका भी 29 अक्टूबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने किमती बैटरी चोरी कर लिया. तीनों पीड़ितों ने घटना की लिखित शिकायत मंगलवार को खोदावंदपुर पुलिस से किया है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.