खोदावन्दपुर: मेघौल गांव से दरवाजे पर लगी बाइक की हुई चोरी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल गांव से सोमवार कि बीती रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर लगी बाइक को गायब कर दिया.गायब बाइक मेघौल पंचायत के वार्ड आठ निवासी स्वर्गीय राम विलास सिंह के पुत्र गुनीश प्रसाद सिंह का है. इसकी जानकारी देते हुए बाइक मालिक गुनीश ने बताया कि सोमवार की रात्रि लगभग साढे आठ बजे दरवाजे पर काले रंग की पैशन प्रो बाइक बीआर09भी 5251 लगाकर घर में सोने के लिए चले गये.मंगलवार की अहले सुबह जब सो कर उठा तो देखा कि मेरी बाइक गायब है. तब जाकर आस-पास में अपनी बाइक की काफी खोजबीन की, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका. उन्होंने बताया कि घटना की लिखित शिकायत खोदावंदपुर पुलिस से भी की गयी है.