खोदावंदपुर: ऑक्सीजन मैन सोनपुर मेला पहुंचकर ऑक्सीजन बचाने के लिए चलाया जागरुकता अभियान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आज देश के अधिकांश शहरों का प्राणवायु जहरीली होती जा रही है. जहरीली प्राणवायु से जंग लड़ने के लिए ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन एशिया का प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला सोनपुर पहुंचकर लाखों पर्यटकों को ऑक्सीजन बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं. बताते चलें कि ऑक्सीजन मैन पिछले चार वर्षों से ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन चला रहे हैं. ऑक्सीजन मैन अपने पीठ पर पौधा और नाक में ऑक्सीजन मास्क लगाकर सांकेतिक डेमो के माध्यम से देशवासियों को चेताना चाहता हैं कि अभी आप सचेत हो जायें अन्यथा आने वाले समय में आपके पीठ पर भी ऑक्सीजन सिलेंडर हो सकता है. ऑक्सीजन मैन का ये झांकी आने वाला कल का तस्वीर हो सकता है. उन्होंने अबतक 63 हजार किलोमीटर का ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा तय कर करोड़ों लोगों को जागरूक कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने बेटियों के सम्मान में बेटियों के नाम से लाखों पौधरोपण लगातार कर रहे हैं. ऑक्सीजन मैन अपने पीठ पर पौधा और नाक में ऑक्सीजन मास्क लगाकर सांकेतिक डेमो के माध्यम से देशवासियों को चेताना चाहता है कि अभी आप सचेत हो जाओ, अन्यथा आने वाले समय में आपके पीठ पर भी ऑक्सीजन सिलेंडर हो सकता है. ऑक्सीजन मैन का ये झांकी आने वाला कल का तस्वीर हो सकता है. उन्होंने अबतक 63 हजार किलोमीटर का ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा तय कर करोड़ों लोगों को जागरूक कर चुका है. इस दौरान ऑक्सीजन मैन बेटियों के सम्मान में बेटियों के नाम से लाखों पौधरोपण कर चुके हैं. ऑक्सीजन मैन आज गलोबल स्तर पर एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर के रूप में चर्चित हैं.