खोदावंदपुर/बेगूसराय। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बूढ़ीगंडक नदी, पोखरों समेत अन्य छठ घाटों पर भक्ति, श्रद्धा एवं उत्साह का जबरदस्त नजारा देखा गया.रविवार की शाम छठ व्रतियों ने विभिन्न घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ दिया. वहीं सोमवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने अपने अपने नजदीकी छठ घाट पर एकत्रित हुए और छठ व्रतियों ने उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया. प्रखंड क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न टोले मुहल्ले में श्रद्धालुओं एवं छठ पूजा समिति के सदस्यों ने अपने घाटों को आकर्षक ढंग से सजाकर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था किया तथा संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसके अलावे महंत रामाकांत दास पोखर मलमल्ला, मुसहरी, हकरू महतो पोखर, तेतराही, नकटा पोखर, सागीडिह समेत बूढ़ीगंडक नदी के अन्य घाटों पर पहुंच गये. और पवित्र स्नान करने के बाद भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देने से पहले पानी में खड़ा होकर सामूहिक रूप से यह गीत गा रहे थे कि सब दिन उगैय छैय हो दीनानाथ, हे अरग केरा वेर, आजहूं केय ऊगहू हो, दीनानाथ----- उक्त छठगीतों से छठ घाट पूरे गुंजायमान हो रहा था. उदयीमान भगवान भास्कर को अर्ध देने के समय छठ व्रतियों के परिवार के लोगों ने सामूहिक रूप से दूध एवं गंगाजल का अर्ध दान दिया. छठ पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंझौल एसडीएम मुकेश कुमार, एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, एएसआई बलवंत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ लगातार बूढ़ीगंडक नदी एवं विभिन्न पोखरों के छठ घाटों का जायजा लेते रहें.
छठवर्ती महिला एवं पुरुषों ने लोक आस्था का महापर्व को लेकर दिया दंड प्रणाम:-
रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य दान देने के पहले छठव्रतियो महिला एवं पुरुषों ने अपने अपने घर से नए वस्त्र धारण कर घर से दंड प्रणाम देते हुए छठ घाट तक पहुंचे. इस दौरान छठव्रती महिला से पूछने पर बताया कि हम लगातार पांच वर्षों से छठी मैया को दंड दे रहे हैं. इनके असीम कृपा से हमारा सपरिवार अभी तक रोगमुक्त व शांति के साथ लक्ष्मी धन का विकास लगातार घर में हो रहा है. जैसे ही घाटों पर सूर्योदय दिखाई देने लगा, वैसे ही हजारों की संख्या में घाट पर मौजूद छठ व्रतियों ने उगते हुए भाष्कर देव को सूप उठाकर अर्घ्य दिया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर के टीम के अलावे संबंधित पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी छठ घाटों पर मुस्तैद दिखें.