बेगूसराय। साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के फूल मल्लिक गंगा नदी ढ़ाव में स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल के समीप जुट गयी। और इसकी सूचना मृतक के परिजनों एवं स्थानीय पुलिस को दिया। मृत युवक की पहचान फूल मल्लिक गांव के चंद्रशेखर पटेल के 30 वर्षीय पुत्र ललन पटेल के रुप में की गयी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गये तथा मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक युवक अर्धविक्षिप्त था और वह फूल मल्लिक गंगा नदी ढाव में स्नान करने के लिए चला गया। गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबकर उसकी मौत हो गयी।