खोदावंदपुर: दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक जख्मी, घटना एस एच 55 पर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बाड़ा के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की शाम बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बाड़ा के समीप दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. और जख्मी दोनों बाइक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप जख्मी दोनों बाइक चालक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी बाइक चालक की पहचान बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी रामरतन दास के 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं बेगूसराय मटिहानी निवासी राजेन्द्र महतो के 22 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रुप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जख्मी दोनों बाइक चालक काफी तेज गति से जा रहा था. तभी घटनास्थल के समीप दोनों बाइक चालक अपना संतुलन खो देने के कारण दोनों बाइकों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी. जिससे दोनों बाइक चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी के परिजनों ने बताया कि बाइक चालक संजीव छठ पर्व को लेकर अपने बहन के यहां रोसड़ा से पुरी पहुंचाकर वापस घर लौट रहा था. तभी यह घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी. तथा दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया.