खोदावंदपुर: घर से फरार प्रेमी युगल को खोदावंदपुर पुलिस ने किया बरामद

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गत चार महिने पूर्व प्रेम प्रसंग में घर छोड़कर भागे प्रेमी युगल को खोदावंदपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा ने बताया कि सागी पंचायत क्षेत्र के एक गांव की लड़की के घर से गायब हो जाने के मामले में उसके परिजनों द्वारा खोदावंदपुर थाना में कांड संख्या- 299/022 दर्ज करवाया गया था. इस मामले में समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव के शिवजी दास के पुत्र बिरजू दास पर लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था. प्रथम दृश्या प्रेम प्रसंग के इस मामले में पुलिस लगातार इस युगल की खोजबीन कर रही थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक बिरजू दास को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया, जबकि बरामद लड़की को मेडिकल जांच एवं 164 के बयान के लिए बेगूसराय ले जाया गया.