खोदावंदपुर/बेगूसराय। न्यायालय में पूर्व से चल रहे केस को नहीं उठाने पर पीड़ित परिवार को जान से मार देने की धमकी मिली है. पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत खोदावंदपुर पुलिस से की है. पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़िता व बाड़ा गांव निवासी स्व दयानन्द साहू की पत्नी मसोमात बबिता देवी ने अपने आवेदन में बताया है कि उसका बाड़ा गांव के परमानन्द साहू से केस चल रहा है. इस संदर्भ में खोदावंदपुर थाना में केस संख्या- 221/022 दर्ज है. उन्होंने बताया है कि 17 अक्टूबर की सुबह अपराधी प्रवृति का परमानन्द साहु अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ उसके घर पर सुबह 7 बजे आया और केस उठाने का दवाब दिया. केस नहीं उठाने पर परमानन्द साहू ने उसे एवं उसके पुत्र को जान से मार देने की धमकी दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.