खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के राजकीयकृत मध्य विद्यालय चकयद्दु मालपुर में शैक्षणिक संसाधनों की कमी से प्रभावित हो रही पठन पाठन व्यवस्था से प्रखंड आइसा कमिटी चितिंत है. इस विद्यालय में समुचित शैक्षणिक संसाधनों की जरूरत बताते हुए आइसा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक राजवंशी महतो से इन संसाधनों व उपस्करों की व्यवस्था की मांग की है. आइसा के प्रखंड सचिव असीम आनंद ने अपने पत्र में बताया है कि प्रखंड क्षेत्र के सबसे बड़ी पंचायत फफौत स्थित मध्य विद्यालय चकयद्दु मालपुर में बैंच, कुर्सी, डेस्क, सिलिंग पंखा, दरी, गोदरेज की किल्लत है, जिसके चलते छात्र छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. विद्यालय में पठन पाठन व्यवस्था बाधित हो रही है. उन्होंने इस विद्यालय में एक सौ सेट बैंच डेस्क, तीस सिलिंग फेन, दस दरी एवं दो गोदरेज अविलंब उपलब्ध करवाने का निवेदन विधायक से किया है.