खोदावंदपुर/बेगूसराय। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन रविवार को माँ दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना की गयी. खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, पथराहा, चकयद्दु मालपुर, मेघौल, मसुराज, नारायणपुर, सागीडिह गांव के दुर्गा मन्दिरों में साधक पंडितों द्वारा दुर्गा शप्तशती का पाठ जारी रहा. रविवार को देवी जागरण के मौके पर श्रद्धालु में काफी उत्साह देखा जा रहा है. रात्रि में देवी जागरण के साथ ही दुर्गा मन्दिरों का पट लोगों के दर्शन के लिए खुल जाएगा, जिसके बाद सुहागिन महिलाओं द्वारा खोइछा भरने का काम शुरू हो जाएगा. क्षेत्र के दुर्गा मन्दिरों के पास लगाए गए पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पूजा पंडालों में मां भगवती दुर्गा के भजनों एवं दुर्गा शप्तशती के श्लोकों के स्वर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिए गुंज रहे हैं, जो पूरे क्षेत्र के वातावरण को भक्तिमय बना दिया है. पूजा पंडाल परिसर में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. सोमवार से शुरू होने वाले इस मेले को लेकर मिठाई, खिलौने, नाश्ता व अन्य सामग्रियों की दर्जनों दुकानें सज गई हैं. दुर्गा मन्दिरों में संध्या आरती के लिए महिलाओं और बालिकाओं की भीड़ जुटने लगी है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के टोलों मुहल्लों में श्रद्धालु नर नारियों द्वारा घर घर कलश स्थापन कर मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. रविवार को खरना और जगरना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. वहीं बरियारपुर पश्चिमी दुर्गा मंदिर को पूरे प्रखंड क्षेत्र का आकर्षण का केंद्र बना दिया गया है. इसमें मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर के सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.