खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी गाँव के लोगों ने स्वच्छता दिवस के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाकर एक अलग मिसाल कायम किया. तरुण सेवा समिति बरियारपुर पश्चिमी के तत्वावधान में सदर बाजार में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपने पंचायत के टोलों मुहल्लों में साफ सफाई अभियान चलाया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन तरुण सेवा समिति के अध्यक्ष रामविलास चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहन महतो, शिक्षक संतोष कुमार एवं भाजपा नेता जवाहर चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तरुण सेवा समिति के अध्यक्ष राम विलास चौधरी ने कहा कि तरुण सेवा समिति पिछले 40 वर्षों से गांव में साफ सफाई अभियान चलाकर युवाओं के बीच स्वच्छता का संदेश दे रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा ने अपने जीवन में स्वच्छता का महत्वपूर्ण स्थान दिया. उन्होंने जेल जीवन से लेकर सार्वजनिक जीवन में भी लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. महात्मा गांधी के इन विचारों एवं व्यवहारों के आलोक में तरुण सेवा समिति उनकी जयंती के मौके पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाती आ रही है, जो आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को सादगी व सदाचार का प्रेरणा स्तम्भ बताया. वहीं शिक्षक संतोष कुमार ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित से युवाओं को प्रेरणा ग्रहण करने की जरूरत पर विशेष बल दिया. भाजपा नेता जवाहर चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार समेत अन्य कई लोगों ने अपने विचार रखते हुए इन महापुरुषों के जीवन से सीख लेने की अपील उपस्थित लोगों से की. मौके पर अनेक ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे.