खोदावन्दपुर/बेगूसराय। रविवार की देर रात्रि पट खुलते ही संपूर्ण खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में मां की दरबार में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं द्वारा माता के खोइछा भरने को लेकर अफरातफरी का माहौल देखा गया. क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, मसुराज, चलकी, पथराहा, सागीडिह, चकयद्दु मालपुर एवं मेघौल गांव दुर्गा मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने माता का विशेष पूजा अर्चना किया तथा मंगल कामना का आशीर्वाद प्राप्त किया. मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर के अलावे अन्य पूजा समितियों के द्वारा जगह जगह देवी जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जहां दर्शकों का भारी भीड़ देखा गया. तीन दिवसीय मेला के दौरान क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए पूजा समिति के कार्यकर्ता मेला परिसर में मुस्तैद देखे गयें, वहीं थानाध्यक्ष सुदीन राम के नेतृत्व में पुलिस बल भी क्षेत्र में लगातार गश्ती करते दिखें.