कालीपूजा को लेकर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा, खोदावन्दपुर एवं बरियारपुर पूर्वी गांव में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। कालीपूजा को लेकर खोदावन्दपुर एवं बरियारपुर पूर्वी गांव में सोमवार को गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा मां वैष्णवी काली मंदिर खोदावन्दपुर परिसर से मुसहरी गांव का भ्रमण करते हुए बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 से होते हुए तारा चौक से फफौत स्थित बूढ़ीगंडक नदी के नरहन पुल घाट में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. उसके बाद शोभायात्रा पुनः उसी रास्ते से होते हुए सीमान चौक से खोदावन्दपुर गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. इसकी जानकारी देते हुए पुजारी संतोष शर्मा व मेला समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने बताया कि यहां तीन दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. तथा सुबह में हवन यज्ञ एवं शाम में भजन कीर्तन तथा रात्रि में विदेशिया नाच व देवी जागरण का कार्यक्रम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को 351 कलश यात्रियों के साथ तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया गया है, जो 28 अक्टूबर की सुबह में कलश विसर्जन के साथ मेला संपन्न हो जायेगा. शोभायात्रा में मां वैष्णवी कालीपूजा समिति खोदावन्दपुर के सदस्य नीरज कुमार, गुड्डू कुमार, अनिल ठाकुर, अखिलेश कुमार महतो, मिथलेश कुमार समेत अनेक श्रद्धालु शामिल थे.वहीं दूसरी ओर मां वैष्णवी काली मंदिर बरियारपुर पूर्वी में भी गाजेबाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जो शोभायात्रा मंदिर परिसर से गांव का भ्रमण करते हुए तारा सर्कल चौक से मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए बरियारपुर पश्चिमी, मिर्जापुर चौक से बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट स्थित कलश में जल भरा गया, उसके बाद शोभायात्रा बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के पछियारी टोल से नन्दीवन, महुआ टोल होते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. शोभायात्रा में 101 नर नारियों के अलावे दर्जनों पूजा समिति के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे. इसकी जानकारी पूजारी संजीत कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को दिन में रासलीला एवं रात्रि में देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. शोभायात्रा में गांव के ही राम सुजान शर्मा, रंजीत शर्मा, प्रेमचंद्र शर्मा, विशुनदेव शर्मा, शंकर शर्मा, सुबोध महतो, डॉ दिनेश कुमार, डॉ जयराम सिंह, अमरेन्द्र कुमार, हरेराम कुमार, विमल महतो, निरंजन कुमार महेश, रुपेश कुमार पासवान, जितेंद्र कुमार सहित अनेक भक्तजन शामिल थे.