खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की रात प्रकाश पर्व दीपावली संपूर्ण खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने अपने घर आंगन, पास पड़ोस की साफ- सफाई, रंग रोगन कर घरों में दीया जलाया, बच्चों ने पटाखे छोड़े. घर- घर में मां लक्ष्मी एवं गणेश भगवान के साथ भगवान श्रीराम का पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि का कामना की. तथा एक दूसरे को प्रसाद व मिठाई खिलाकर दीपावली पर्व की खुशी का इजहार किया. क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, बरियारपुर पूर्वी, खोदावंदपुर एवं मेघौल पंचायत के विभिन्न गांवों में व्यवसाइयों ने भी अपने प्रतिष्ठानों पर मां लक्ष्मी की पूजा कर अपने व्यवसाय के उन्नति की मन्नतें मांगी तथा नये वर्ष के लिए नये पंजी का संधारण किया.
वहीं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गोगल टोल में अस्थायी मंदिर बनाकर भाई बहन एक साथ मिलकर मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना की. तथा भाई बहन ने दीप की थाल सजाकर एक साथ लक्ष्मी व गणेश की आरती की. और घरों में बने पकवान व आवश्यक सामग्रियों का प्रसाद बनाकर सभी भाई व बहन मिलकर प्रसाद ग्रहण की तथा पास पड़ोस के लोगों के बीच प्रसाद की वितरण भी किया. पूजा के उपरांत बहन अनुष्का भारती अपने बड़े भाई अभिषेक कुमार को प्रणाम कर आशीर्वाद मांगी, जिसके जवाब में भाई ने भी अपनी बहन को आशीर्वाद देते हुए ईश्वर से उनके दीर्घायु जीवन की कामना किया. मौके पर भाई अभिषेक कुमार, आदर्श कुमार, अविनाश कुमार, आयुष कुमार व बहन अनुष्का भारती मौजूद थी.