खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की अहले सुबह बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 किनारे दौलतपुर मोक्कर्री चौक के समीप एक गिट्टी लदी अनियंत्रित ट्रक पुलिया को तोड़ते हुए चाय नाश्ता की दुकान में घूस गया. और ट्रक गढ्ढे में पलटते पलटते रह गया. और ट्रक चालक व खलासी बाल बाल बच गये. हलांकि इस घटना में दौलतपुर निवासी स्वर्गीय मंगल पासवान की पत्नी उर्मिला देवी के चाय नाश्ता की दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक के आंख लग जाने के कारण यह घटना घटी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.