खोदावन्दपुर: बरियारपुर पूर्वी एवं बरियारपुर पश्चिमी गांव में दीपावली के मौके पर रावण दहन कार्यक्रम का किया आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की देर शाम बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड पांच स्थित शिव मंदिर के समीप एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गाछी टोल स्थित गन्ना क्रय केन्द्र परिसर में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिपावली की रात्रि बरियारपुर पूर्वी गांव में दर्जनों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. इसकी जानकारी देते हुए आयोजक व बरियारपुर पूर्वी निवासी रामदेव महतो के पुत्र विजेंद्र कुमार ने बताया कि सभी जगहों पर दशहरा के मौके पर रावण का पुतला दहन किया जाता है, परंतु उन्होंने दीपावली की रात्रि रावण का पुतला दहन की योजना बनायी. और पिछले तीन वर्षों से लगातार दिपावली के मौके पर रावण दहन कर रहे हैं.आयोजक ने बताया कि इसकी तैयारी एक माह पहले से की जाती है. उन्होंने बताया कि आज समाज में रावण के विचार धारा वाले लोगों की बहुतायत है. जो समाज में द्वेष, घृणा फैलाते हैं. समाज को तोड़ने वाले लोगों को संदेश देने के उद्देश्य से रावण दहन का कार्यक्रम किया गया है.आयोजक विजेंन्द्र कुमार ने बताया कि उनके गांव व मुहल्ले के आलोक कुमार, प्रेमचन्द्र, गणेश महतो, विनोद कुमार, मौसम कुमार, बैजू कुमार, देबू कुमार, अमरेंद्र कुमार, अमन कुमार के अलावे कई साथियों ने आर्थिक मदद कर इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने बताया कि दर्जनों बच्चों के द्वारा राम, लक्ष्मण, हनुमान व बन्दरी सेना की भव्य झांकी निकाली गयी. जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए क्षेत्र के दूर दराज के गांवों के लोगों ने भी शामिल हुए.
इसके अलावे बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गाछी टोल स्थित गन्ना क्रय केन्द्र परिसर में स्कूली बच्चों के द्वारा रावण दहन किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार, रवि कुमार, दिलखुश कुमार, अमन कुमार, विवेक कुमार समेत अनेक बच्चों ने अपनी अहम भूमिका निभाई.