खोदावंदपुर/बेगूसराय। दीपावली की रात मेघौल गांव स्थित शिव मंदिर में दीया जलाने गयी एक अधेड़ महिला आग से बुरी तरह झुलस गयी. झुलसी महिला की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड सात निवासी नरेश सिंह की 60 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी के रूप में की गयी. बुरी तरह से जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी महिला का इलाज बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में चल रही है. जहां स्थिति जिंताजनक बतायी जा रही है. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि दीपावली के मौके पर उर्मिला देवी अपने आंगन की अन्य कई महिलाओं के साथ दीया जलाने गांव के पूरब टोला स्थित शिव मंदिर गयी हुई थी. दीया जलाने के क्रम में वहां जल रहे अन्य दीपक की लौ से उसके पकड़े में आग पकड़ लिया. साथ की महिलाएं कुछ समझ पाती इसके पहले ही देखते देखते उसके बाल जल गयी. आग बुझाने का कोई साधन घटनास्थल पर उपलब्ध नहीं होने से झुलसी महिला वहीं बेहोश हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने इस महिला को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया.