खोदावंदपुर: बिजली के शॉर्ट सर्किट से मोटरसाइकिल गैरेज में लगी भीषण आग, एक लाख 30 हजार रुपये नगदी, दो बाइक समेत लगभग बारह लाख की संपत्ति जलने का लगाया जा रहा अनुमान *घटना बरियारपुर पश्चिमी दुर्गा स्थान के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसरायदीपावली की रात बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 किनारे बरियारपुर पश्चिमी दुर्गा मंदिर के समीप स्थित विश्वकर्मा मोटर साइकिल गैरेज एण्ड सर्विसिंग सेंटर में बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. इस घटना में एक लाख 30 हजार रुपये नगद, दो बाइक, छह सर्विसिंग मशीन, तीन मोटर, हवा मशीन व टंकी, स्टेबलाइजर, इनवर्टर, जनरेटर, पार्ट्स समेत लगभग 12 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया. सोमवार की रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे गैरेज में लगी भीषण आग से चारों ओर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों एवं अग्निशमन के सहयोग काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. पीड़ित गैरेज संचालक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 09 स्थित गोगल टोल निवासी स्वर्गीय नरसिंह महतो के पुत्र इंदल कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति वह दुकान बंद कर अपने घर खाना खाने के लिए चला गया. ज्योहीं खाना खाने के लिए बैठा तो उसके दुकान के पड़ोसी के द्वारा फोन आया कि आपके दुकान में आग लग गयी है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दुकान पर पहुंचा तो देखा कि मेरा दुकान धू- धू कर जल रही है. और दर्जनों लोगों की भीड़ जुटी है.पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा बताया गया कि आपके दुकान में लगी बिजली के मीटर से निकली चिंगारी से गैरेज में आग लगी है. जब तक लोगों ने आग बूझाने का प्रयास किया, तब तक नगदी समेत गैरेज का सारा सामग्री जलकर स्वाहा हो गया. इस घटना से दुकानदार के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत आमजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और इस दुख की घड़ी में पीड़ित दुकानदार को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. पीड़ित दुकानदार इंदल कुमार ने घटना की लिखित शिकायत खोदावन्दपुर पुलिस से की है. स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.