खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार की सुबह बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 किनारे सीमान चौक के समीप एक अनियंत्रित ट्रक आरामील परिसर में घूस गया. ट्रक गढ्ढे में पलटते पलटते रह गया. संयोग कहिए कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रक के चालक व खलासी भी सुरक्षित रहें. घंटों बाद उक्त ट्रक को गढ्ढे से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गये और क्षतिग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.