खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में नियमित टीकाकरण के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को शत-प्रतिशत लाभ दिलवाने के लिए क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान डब्ल्यूएचओ मॉनिटर मृत्युंजय कुमार एवं यूनिसेफ बीएमसी रंजीत कुमार के द्वारा नियमित टीकाकरण से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया. साथ ही प्रशिक्षकों द्वारा एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत सभी सेविकाओं और आशा कार्यकर्ताओं को छह माह से पांच वर्ष, पांच वर्ष से नौ वर्ष और नौ वर्ष से ऊपर के किशोर किशोरियों को आयरन, सिरप, पिंकी टेबलेट एवं ब्लू टेबलेट खिलाने के बारे में भी प्रशिक्षण में बताया गया. तथा रिपोर्ट भी ससमय जमा करने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षकों ने बताया कि आगामी 7 नवम्बर को कृमि मुक्ति दिवस के रूप में मनाने के लिए वैसे बच्चों को या किशोर किशोरियों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाने का प्रशिक्षण दिया गया, जो कार्यक्रम 7 नवंबर और 11 नवंबर को चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता वैसे बच्चों को एनीमिया मुक्त कार्यक्रम के तहत टेबलेट खिलाएंगे, जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी, प्रखंड समन्वयक आईसीडीएस अलका कुमारी, बीएचएम सुरेंद्र कुमार, बीसीएम दयाशंकर पासवान, एलएस उषा कुमारी, रमा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.