खोदावंदपुर: दीया मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जलवा, पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

खोदावंदपुर/बेगूसराय। धनतेरस व दीपावली के मौके पर क्षेत्र के चर्चित विद्यालय सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में शनिवार को स्कूली बच्चों के बीच दीया मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर बालक बालिका वर्ग एवं जूनियर बालक बालिका वर्ग के बीच आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने दिल दिमाग में छिपे कौशल का प्रदर्शन कर जलवा बिखेरा. बच्चो के इस उत्कृष्ट कला कौशल को देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये. सीनियर वर्ग के बीच आयोजित प्रतियोगिता में वर्ग 10 के आदित्य कुमार, उज्ज्वल कुमार, हरिंद्र कुमार, साक्षी कुमारी, सूरज प्रिया प्रथम, सुरुचि श्रेया, ज्योति कुमारी एवं सुहैल ने द्वितीय स्थान, जूनियर वर्ग में रंगोली प्रतियोगिता में सिमरन, आकांक्षी, आराधना, अंजली, चाहत तथा जेहिन ने प्रथम, तथा प्राची एवं खुशबू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के चेयरमैन मंजु सनगही, निदेशक एस के सिंह, उप प्राचार्य आर के साह, खेल शिक्षक एम कुमार, पूूूजा बाला कृष्णा आदि ने संयुक्त रूप से पारितोषिक देकर सम्मानित किया.
वहीं दूसरी ओर लिटिल हैप्पी होम स्कूल सागी में भी स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें पुरस्कृत किया गया. इसकी जानकारी विद्यालय के प्राचार्य ताजउद्दीन सिद्दीकी ने दिया.