खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार की शाम खोदावन्दपुर थाना परिसर में आगामी प्रकाश पर्व दीपावली, कालीपूजा एवं लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुदीन राम ने किया. इस मौके पर अपने संबोधन में मंझौल एसडीएम इंजीनियर मुकेश कुमार ने कहा कि दीपावली, कालीपूजा एवं छठ पर्व स्वच्छता, सुख-शांति एवं सौहार्द का त्योहार है. सभी लोग मिलजुलकर शांतिपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में पर्व मनायें. उन्होंने त्योहार के अवसर पर लाउडस्पीकर का उपयोग एवं एक सौ किलो तक पटाखा का भंडारण करने के लिए अनुमंडल कार्यालय से अनुज्ञप्ति लेना जरूरी बताया. एसडीएम ने खतरनाक छठ घाटों पर छठ व्रतियों को जाने से रोक लगाने की बात उपस्थित लोगों से की. वहीं एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. उन्होंने छठ पूजा समितियों से घाटों पर एक- एक कंट्रोल रुम की व्यवस्था करने एवं घाटों को बांस बल्ला से बैरिकेडिंग करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि अंचल के माध्यम से गोताखोरों की व्यवस्था भी की जायेगी. तथा छठ घाटों पर वृद्ध, बच्चों व बीमार व्यक्ति को नहीं ले जाने की बात कहीं.
वहीं दूसरी ओर बैठक में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मुख्य पथ पर महिनों से जलजमाव की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके जवाब में एसडीएम ने संबंधित पंचायत के मुखिया को त्योहार से पूर्व तत्काल अस्थायी रुप से जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. पंचायत प्रतिनिधियों ने छठ घाट के पहुंच पथ व घाटों की साफ सफाई के बारे में सरकारी सहयोग की मांग करने पर एसडीएम ने कहा कि अबतक इसके लिए कोई राशि का आवंटन नहीं मिला है. स्थानीय मुखिया और जनता मिलकर इस काम को पूरा करेगें. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बाबू प्रसाद वर्मा, उमा कुमार चौधरी, इरशाद आलम, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, भोला पासवान, नैयर आलम, दिलदार हुसैन, पंसस विनोद सहनी, पंसस जुनैद अहमद, पूर्व मुखिया टिंकू राय, राम पदारथ महतो, समाजसेवी राम गुलजार महतो, रामप्रीत महतो, त्रिवेणी महतो, गुफरान कमर, अरविंद कुमार, अब्दुल कुद्दूस, शंभू सुमन ठाकुर, शंकर यादव, मोहम्मद सैफी, रामप्रीत यादव, रंजीत गुप्ता, राम उदगार महतो, चंदन कुमार साह, रामजपो पासवान, रामप्रकाश चौधरी, कैलाश यादव, चन्दु पासवान, वरुण कुमार, नवीन कुमार धर्मा, डॉ संजय पासवान, सरोज कुमार, अवधेश कुमार, मदन सहनी, रामप्रकाश दास, धर्मेन्द्र कुमार, गोपाल कुमार महतो, मनीष कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.