खोदावंदपुर: मारपीट कर महिला को किया जख्मी, घटना सागी पंचायत के सागीडिह गांव की

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के सागीडिह गांव में एक महिला को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी महिला सागी पंचायत के सागीडीह गांव निवासी जय नारायण महतो की पत्नी उर्मिला देवी है.पीड़िता ने खोदावंदपुर पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि वह अपने खेत में सब्जी की खेती लगा रखी है, जिसमें लगी फसल को उसके पड़ोसी बकरी से अक्सर चरा लिया करता था. जिसका विरोध करने पर उसके ग्रामीण मंगल पासवान का पुत्र राम बहादुर पासवान, राम बहादुर पासवान का पुत्र अनिल पासवान, सुनील पासवान और बसंत पासवान सभी एकजुट होकर उसके साथ लाठी डंडे, लोहे के रॉड और चाकू से हमला कर मारपीट किया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. उसने पुलिस को बताया कि उसके परिजनों ने इलाज के लिए उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.