खोदावंदपुर/बेगूसराय। जनता दल यूनाइटेड बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का जोरशोर से कार्यक्रम चला रही है. पार्टी के नेताओं द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. खोदावंदपुर में पांच हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सागी पंचायत के सागीडीह गांव में जदयू के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर वर्मा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया.इस मौके पर जदयू नेता रमेश कुमार राणा, मनीष कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश सचिव मोहम्मद सनाउल्लाह, महेश कुशवाहा, युवा प्रखंड अध्यक्ष मो इंटखाबुद्दीन, अमरजीत कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.