खोदावंदपुर/बेगूसराय। धनतेरस को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस मौके पर शनिवार को क्षेत्र के मेघौल, खोदावन्दपुर, फफौत, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, बरियारपुर पूर्वी, दौलतपुर एवं सागी पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों के टोले मुहल्ले एवं चौक चौराहों स्थित ज्वेलरी एवं बर्तन की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ खरीददारी के लिए उमड़ पड़ी. इसके अलावे झाड़ू व अन्य सामाग्रियों की खरीददारी भी की जा रही है. सोमवार को होने वाले दीपावली पर्व को लेकर चौक चौराहों पर पूजन समाग्री एवं पटाखों की दुकानें सज गई हैं. दीपावली, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर क्षेत्र के लोगों के बीच काफी उत्साह का माहौल है, लोग इसकी तैयारी में जुट गये हैं.