खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को हलवा, पूरी व केला खिलाया गया. इस खाना को खाकर बच्चे बहुत खुश हुए. वहीं दूसरी ओर सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के केन्द्र संख्या- 49, 100, 101 समेत कई अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि बच्चों का सर्वांगीण विकास की योजना ही समेकित बाल विकास परियोजना कार्यक्रम का लक्ष्य है. इसी कड़ी में शनिवार को बच्चों को लजीज भोजन दिया गया है. आगे भी समय- समय पर ऐसा कार्यक्रम किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका व सहायिका मौजूद थी.