बेगूसराय: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, मां बेटी गंभीर रुप से जख्मी *परिजनों में मचा कोहराम, छठ पूजा की खुशी हुआ गमगीन*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंड ढ़ाला के समीप बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि बाइक पर पीछे बैठी मां बेटी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. तथा स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी। मृतक बाइक सवार युवक की पहचान नगर निगम क्षेत्र के उलाव वार्ड नंबर तीन निवासी मुनीलाल राम का 29 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है। वहीं घायल महिला की पहचान इसी गांव के रोहित सिंह की 23 वर्षीया पुत्री वर्षा कुमारी के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चले कि कुंड ढ़ाला के निकट स्काँर्पियो और बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि बाइक पर पीछे अपने पुत्री के साथ बैठी दोनों मां बेटी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी। जख्मी महिला का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी वर्षा का ससुराल मंझौल गांव है।मंझौल से उक्त महिला और उसकी एक पुत्री के साथ बाइक सवार सोनू कुमार बेगूसराय आ रहा था। तभी यह हादसा हुई। मृतक सोनू कुमार राजमिस्त्री का काम करता था। सोनू एक शादीशुदा लड़का था, मृतक के पिता मुनीलाल राम से पूछने पर उसने बताया कि रविवार को 12 बजे दिन में जब हमने अपने बेटे को फोन किया तो उसने बताया कि हम उलाव में फल खरीद रहे हैं, उसके बाद 4 बजे शाम को फोन मुझे आया कि सड़क दुर्घटना में आपका बेटा मर गया है। वहीं मुफस्सिल थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तफ्तीश में जुट गई। छठ पर्व के दिन इस घटना के बाद उलाव गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। उन्होंने बताया कि मेरे पुत्र को दो लड़की है और मेरी पुत्रवधू भी प्रेग्नेंट स्थिति में अभी है, मृतक के पिता ने बताया कि मुझे दो पुत्र है, जिसमें मेरा यह छोटा पुत्र था, जो घायल हुई महिला है, उसका नाम वर्षा कुमारी है, जब वर्षा से पूछा गया तो उसने बताया कि हम और मृतक सोनू की पत्नी दोनों शहर के एक मॉल में एक साथ नौकरी करते थे। वहीं से उसकी पत्नी को लेकर सोनू के घर में मेरा परिवारिक रिश्ता बना। मुफस्सिल थाना की एसआइ श्वेता से पूछने पर बताया कि स्कॉर्पियो का ड्राइवर घटना के बाद गाड़ी छोडकर फरार हो गया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।