द बिहार लाइव न्यूज पोर्टल की खबर ने लायी रंग, घटिया सड़क निर्माण कार्य की विधायक ने किया जांच *मामला फफौत पंचायत के चकवा तीन बटिया से योगीडिह गांव जानेवाली पथ का*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार की देर शाम द बिहार लाइव न्यूज पोर्टल पर लगी खबर ने रंग ला दी. घटिया सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका, दिया धरना शीर्षक से लगी खबर का असर हुआ.शनिवार को स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो खोदावन्दपुर पहुंचकर सड़क निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. और घटिया निर्माण होते देख विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को तलब किया. मौके पर दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. विधायक श्री महतो ने बताया कि चकवा तीन बटिया से योगीडिह गांव जानेवाली पथ पर हो रहे निर्माण कार्य में मानक के अनुसार काम नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग के अभियंताओं को निर्माण स्थल पर प्राक्कलन के बोर्ड में सभी बातें अंकित करने एवं प्राक्कलन के अनुसार कार्य करवाने का निर्देश दिया है. विधायक ने ग्रामीणों को कहा कि आपलोग कार्य की निगरानी करते रहिए, कहीं गड़बड़ी हो तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें दिजिए. संवेदक के कर्मी द्वारा धमकाये जाने के ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो संवेदक के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा.मौके पर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेन्द्र प्रसाद, कनीय अभियंता संदीप कुमार, संवेदक कमलजीत सिंह, राजद नेत्री कुमारी सावित्री कुशवाहा, राजद नेता जियाउर रहमान उर्फ सैफी, प्रमोद कुशवाहा, नवीन कुमार झूना, ऋषिकेश कुमार, माले नेता अवधेश कुमार, ग्रामीण अखिलेश महतो, दिनेश महतो, राम नरेश महतो सहित अनेक लोग मौजूद थे.