खोदावन्दपुर क्षेत्र के कई ग्रामीणों सड़कों पर जलजमाव, छठ व्रतियों को होगी परेशानी *स्थानीय प्रशासन बनी है मुक दर्शक*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कई ग्रामीण सड़कों की स्थिति खराब है. सड़क के बगल में बने नाला से जलनिकासी नहीं हो रहा है, जिसके कारण जगह जगह जलजमाव है. जलजमाव के कारण जहां स्थानीय लोगों को पथ से गुजरने में कठिनाई होती है. वहीं पानी की बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है. लोक आस्था का महापर्व छठ सिर पर है. सड़कों पर जलजमाव रहने के कारण छठ व्रतियों को घाटों तक जाने आने में निश्चित रुप से परेशानी होगी. इतना ही नहीं इन रास्तों से घाटों तक जानेवाले दंड व्रतियों को क्या परेशानी हो सकती है, इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है. सरकार भले ही ग्रामीण सड़कों को चकाचक बना देने का दावा कर रही है. पदाधिकारी भी सरकार की हां में हां मिला रहे हैं, परंतु धरातल पर सड़कों की दुर्दशा को बयां नहीं किया जा सकता.
कहाँ कहाँ है जलजमाव:-
सागी पंचायत में नारायणपुर ढ़ाला से चलकी चौक जानेवाली पथ पर तथा यूकों बैंक से गांव जानेवाली पथ पर जलजमाव है. पिछले छह महिने से जलजमाव रहने के कारण मुहल्लावासियों का जीवन नारकीय हो गया है. मुहल्ले के रामजतन दास, मोहन दास, छोटन दास, रामप्रकाश दास, सुरेश यादव, प्रदीप यादव, रामविनोद यादव समेत अन्य ने बताया कि सड़क के बगल में बने नाला को जगह जगह मिट्टी से भर दिया गया है, जिसके चलते पानी की निकासी नहीं हो रही है. जलजमाव के कारण नाला का पता नहीं चल रहा है. वहीं खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड चार में आरामील के समीप पिछले चार माह से पीसीसी पथ पर जलजमाव है. मुहल्लावासियों का कहना है कि गांव के तीन बटिया के समीप पुलिया बंद रहने से जलनिकासी नहीं हो रहा है. साथ ही जलनिकासी के लिए बनाये गये नाला पर ढक्कन भी नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसी वार्ड क्षेत्र में हरेराम चौधरी के पान दुकान के समीप भी जलजमाव है. इसके अलावे इसी पंचायत के वार्ड आठ में खोदावन्दपुर महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति भवन के नजदीक पीसीसी पथ पर सालोभर जलजमाव रहता है. इस वार्ड में दो जगहों पर हमेशा जलजमाव रहता है.ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को बार बार कहा गया है. परंतु कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं. आगे दीपावली एवं छठ पर्व है. छठ व्रती कैसे घाटों तक पहुंचेगें, यह एक जटिल समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि मुहल्ले के सैकड़ों बच्चे इस रास्ते से होकर रोज पढ़ने के लिए मध्य विद्यालय खोदावन्दपुर आते जाते हैं, बच्चों को भी आनेजाने में परेशानी हो रही है. स्थानीय प्रशासन भी कोई उपाय नहीं कर रही है, जिससे लोगों में असंतोष है. मौके पर ग्रामीण राम उदय कुमार, राम बहादुर महतो, राम प्रकाश शर्मा, कमल महतो, सुकेश कुमार, राजेश यादव समेत अनेक लोग मौजूद थे.