खोदावन्दपुर/बेगूसराय। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शनिवार को डीएम रोशन कुशवाहा ने नगर निगम क्षेत्र के डीएम कोठी स्थित पोखर, बड़ी पोखर, सर्वोदय नगर स्थित पोखर, नौलखा मंदिर स्थित पोखर, बाधी स्थित पोखर में नगर निगम के द्वारा चल रहे साफ सफाई समेत कई अन्य कार्यो का भ्रमण कर जायजा लिया। डीएम ने नगर निगम के अघिकारी को पास में बुलाकर कहा कि छठव्रतियों के आस्था को ध्यान में रखते हुए छठ घाटों तक आने वाले रास्ते में समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने, पानी की गहराई के हिसाब से पोखर के अंदर घाट के चारों तरफ वैरिकेटिंग बांस का करने के अलावे, घाट पर छठ व्रतियों के लिए स्नान करने के बाद घाट के ऊपर अस्थायी कपड़ा बदलने के लिए कपड़ा का कनात बनाने, छठ घाट तक रास्ते का समतलीकरण करने, सुंदर ढंग से साफ सफाई समय से पूर्व छठ घाट का करने के लिए नगर निगम के आयुक्त और उप नगर आयुक्त को डीएम ने सख्त निर्देश दिया है। वहीं नगर निगम के अधिकारी ने भी डीएम को यह विश्वास दिलाया कि छठ पर्व से पहले नगर निगम के सभी छठ घाटों की तैयारी हर हाल में कर ली जाएगी। इस अवसर पर डीडीसी सुशांत कुमार, नगर आयुक्त, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिह, नगर निगम के उप नगर आयुक्त, डीपीआरओ भुवन कुमार के अलावे भी कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।