खोदावंदपुर की फीजा हसन बनी टेक्निकल टेक्सटाइल इंजीनियर, परिजनों में खुशी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर गांव की फीजा हसन का चयन सरदार बल्लव भाई पटेल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ टेक्सटाइल में इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है. फीजा हसन की इस सफलता पर उसके परिजनों में काफी खुशी देखी जा रही है. शिक्षक दम्पत्ति मोहम्मद फूल हसन एवं रूबी खान की पुत्री फीजा हसन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट पॉल पब्लिक स्कूल बेगूसराय से प्राप्त की है. उसने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उतीर्ण किया. उसने एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल से प्रथम श्रेणी में इण्टर की परीक्षा उतीर्ण किया. फीजा हसन का चयन पूर्व में लेडी इरविन कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय में फिल्म एवं वीडियो प्रोडक्शन विभाग में हुआ था. फीजा हसन दो भाईयों व एक बहन में सबसे बड़ी है. बताते चलें कि खोदावंदपुर के पूर्व अंचल अधिकारी व बेगूसराय के अपर समाहर्ता रह चुके अब्दुल हाफिज खान की फीजा हसन नतिनी है.