खोदावन्दपुर:;युवा शक्ति मुसहरी के द्वारा 27 अक्टूबर को प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का होगा आयोजन।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। युवा शक्ति मुसहरी के द्वारा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसहरी परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम में वर्ग षष्ठ से स्नातक स्तर के छात्र छात्रा क्विज प्रतियोगिता के अलावे भाषण, कविता, संगीत, नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे. बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा. इसकी जानकारी युवा शक्ति मुसहरी के अध्यक्ष व सचिव ने दिया है.