खोदावन्दपुर: बरियारपुर पश्चिमी गांव में दुर्गा मेला देखने गये युवक की बाइक चोरी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी गांव के दुर्गा मंदिर परिसर के समीप से मेला देखने गये युवक की बाइक चोरी हो गयी. चोरी की गयी बाइक बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी उमेश महतो का पुत्र अमित कुमार का है. इसकी लिखित शिकायत बाइक चालक अमित कुमार ने गुरुवार को खोदावन्दपुर पुलिस को दिया है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. पीड़ित बाइक चालक ने बताया कि वह बरियारपुर पश्चिमी दुर्गा मंदिर परिसर में देवी जागरण कार्यक्रम देखने गये थे, तभी बुधवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने बाइक बीआर33एडी 7214 को गायब कर दिया. उसने बताया कि वे आस-पास में बाइक की काफी खोजबीन की, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका.