खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ पर चलकी ब्रहमस्थान के समीप बुधवार को हुए सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत इलाज के दौरान गुरुवार को बेगूसराय के एक नीजी क्लिनिक में हो गयी. युवक के मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक छौड़ाही ओपी क्षेत्र के शाहपुर पंचायत अंतर्गत भोजा गांव के वार्ड सात निवासी स्वर्गीय आनंदी महतो के 33 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार महतो है. घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि अनिल चलकी दुर्गा मंदिर से मेला देखकर साईकिल से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान दौलतपुर- मालीपुर मुख्य पथ पर सार्वजनिक हनुमान मंदिर चलकी के समीप पहुंचते ही एक तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने साइकिल में जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे साइकिल सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जबकि इस घटना में बाइक पर सवार दो युवक भी जख्मी हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर ही बैठाकर जख्मी साईकिल सवार युवक को इलाज के लिए रोसड़ा के एक नीजी क्लिनिक में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी अनिल को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया. अनिल का शव गांव पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.
बताते चले कि वर्षों पूर्व मृतक का बड़ा भाई विशो महतो का भी मौत चलकी पोखर में छठ पूजा के दौरान डूबने से हो गया था. दो पर्व में दो संतानों के मौत हो जाने से उसकी विधवा मां सावित्री देवी दहाड़ मारकर रो रही थी. मृतक अनिल की पत्नी अपने पति के वियोग रोते रोते पागल सी हो गयी है. मृतक के बच्चे भी अपने पिता की मौत पर फफक फफककर रो रहा था.