खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को भगवती दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही तीन दिवसीय मेला का समापन हो गया.इस मौके पर मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर के सदस्यों द्वारा गाजेबाजे के साथ भव्य प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा बरियारपुर पश्चिमी दुर्गा मंदिर परिसर से बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए तारा चौक, सर्कल चौक से वापस पुनः उसी रास्ते से होते हुए सदर बाजार, मिर्जापुर चौक से बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट में पंडित बालेश्वर झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही प्रतिमा का विसर्जन करवाया गया. विसर्जन शोभा यात्रा में पूजा समिति के सदस्यों के अलावे दर्जनों श्रद्धालु शामिल थे.
बताते चलें कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, पथराहा, चकयद्दु मालपुर, मेघौल, चलकी, नारायणपुर, मसुराज एवं सागीडिह गांव स्थित दुर्गा मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया है. गुरुवार को गाजे बाजे के साथ भगवती दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बूढ़ीगंडक नदी के विभिन्न घाटों पर कर दिया गया. गत रविवार को देवी जागरण के साथ ही तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. पूजा पंडालों में सुहागिनों की भीड़ खोइछा भरने के लिए उमड़ पड़ी, परंतु सोमवार एवं मंगलवार को हुई भारी बारिश ने मेले के रंग को फीका कर दिया. बुधवार को मौषम बदलने से मात्र एक दिन ही मेला लगा, जिससे दुकानदारों को भारी क्षति हुई. बारिश के कारण मेला परिसर कीचड़मय हो गया. वहीं दूसरी ओर इस वर्षा ने धान की फसलों में जान ला दिया, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे. वहीं मेला में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंझौल एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, थानाध्यक्ष सुदीन राम पुलिस बल के साथ लगातार क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिर परिसर में लगे मेला का जायजा लेते रहें.