खोदावंदपुर: स्वच्छता अभियान की बेहतर मोनेटरिंग के लिए बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया सम्मानित, डीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र

खोदावंदपुर/बेगूसराय। हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला स्थापना दिवस एवं स्वच्छ भारत मिशन के अवसर पर उन्हें दो अक्टूबर को जिला जल एवं स्वच्छता समिति बेगूसराय द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने स्वच्छता अभियान एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में बेहतर मोनेटरिंग कार्य करने को लेकर खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा को सम्मानित किया गया. वहीं इसी अभियान में बेहतर कार्य करने वाली फफौत पंचायत की स्वच्छता पर्यवेक्षक वीणा कुमारी को भी प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में जिला जल एवं स्वच्छता समिति बेगूसराय के अध्यक्ष सह डीएम के अलावे जिला जल एवं स्वच्छता समिति बेगूसराय के उपाध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त, सदस्य सचिव सह डीआरडीए के निदेशक समेत अन्य मौजूद थे.