खोदावंदपुर/बेगूसराय। पूरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने जख्मी नीतीश का समुचित इलाज किया. जख्मी युवक फफौत पंचायत के चकवा गांव निवासी राम जीवन महतो का पुत्र नीतीश कुमार है. जख्मी नीतीश ने स्थानीय पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि वह 17 अक्टूबर को गांव के ही बनिमा गाछी में खेल रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश अचानक आ धमके. सभी बदमाश हाथ में लाठी डंडे और पिस्टल लिए हुए था. बाइक लगाकर सभी बदमाशों ने मुझे घेर लिया और पिस्तौल के बल पर मेरे साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगा. उन्होंने बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी राजेन्द्र महतो का पुत्र संदीप कुमार उर्फ गुड्डू, फफौत पंचायत के तारा गांव के राजाराम राउत का पुत्र कुंदन कुमार उर्फ भुल्ला एवं खोदावंदपुर गांव निवासी कमलेश्वरी पासवान का पुत्र विक्रम कुमार समेत अन्य के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट कर एक मोबाइल, दो हजार रुपये नगद व एक सोने की चकती छीन लेने का आरोप लगाया है.जख्मी नीतीश ने बताया कि मारपीट के क्रम में संदीप उर्फ गुड्डू ने हथियार का भय दिखाकर दो हजार रुपये, मोबाइल एवं सोने का चकती छीन लिया. और जाते जाते कहा कि यदि इस घटना की सूचना पुलिस को गया तो तुमको एवं तुम्हारे माता पिता को जान से मार देगें. पीड़ित युवक ने यह भी बताया कि बीती रात आरोपियों ने मेरे घर पर चढ़कर भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए पचास हजार रुपये की रंगदारी की मांग किया है. उन्होंने बताया कि घटना के पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी अबतक स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे उसका पूरा परिवार दहशत में जीने को मजबूर हैं.
वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है. जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.