खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर अधिकारियों की टीम ने बूढ़ीगंडक नदी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी एवं थानाध्यक्ष सुदीन राम ने संयुक्त रूप से मेघौल, फफौत, बरियारपुर पश्चिमी एवं बाड़ा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया. तथा मौके पर मौजूद संबंधित पंचायत के मुखिया को आवश्यक निर्देश दिया. अधिकारियों ने बूढ़ीगंडक नदी के खतरनाक घाटों पर छठव्रतियों को नहीं जाने देने, अन्य घाटों पर पानी में बैरिकेटिंग करने, घाटों के साफ- सफाई की समुचित व्यवस्था करवाने एवं घाटों तक आने जाने वाले रास्तों की साफ सफाई तथा रोशनी की व्यवस्था करवाने का निर्देश पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि छठ पर्व के आलोक में अस्ताचल गामी एवं उदयाचल गामी सूर्य को अर्ध्य देने के समय नदी में निजी नावों के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. घाटों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. साथ ही गोताखोर भी घाटों पर मौजूद रहेंगे. अधिकारियों की टीम के साथ मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार एवं बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार, नवीन कुमार, विजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.