खोदावन्दपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को बिहार केशरी डा श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर सर्किट हाउस के सामने इनडोर स्टेडियम में श्री बाबू के आदम कद प्रतिमा पर व कलेक्ट्रेट भवन स्थित कारगिल विजय सभागार भवन में श्री बाबू के तैल चित्रो पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, जिले के सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, समाजसेवी चितरंजन सिंह, विष्णु देव सिंह, मुखिया मो० हसन, के अलावे कई अन्य लोगों ने भी माल्यार्पण कर श्री बाबू को नमन किया। माल्यार्पण करने के बाद डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि श्री बाबू देश की आजादी की लड़ाई में अग्रणी नेता थे। आज के युवाओं को जरूरत है, उनसे सीख लेने की, उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।