खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल पेठिया के समीप दुकान के आगे खड़ी बाइक की रविवार की बीती रात चोरी हो गयी. चोरी की गई बाइक चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव निवासी राजकुमार साह के पुत्र दीपक कुमार साह का है. पीड़ित दुकानदार ने सोमवार को खोदावंदपुर पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वे मेघौल पेठिया स्थित शोभा ज्वेलर्स एण्ड गैस चूल्हा की चलाते हैं. उन्होंने बताया कि बाजार से कुछ दुकान की सामग्री लाये थे, उसी को दुकान में व्यवस्थित ढंग से रख रहे थे. जिसके कारण समय काफी विलंब हो चुका था. इसी वजह से बाइक बीआर09एएम 0640 को दुकान के आगे खड़ी कर दुकान में ही सो गये, जब देर रात नींद खुली तो बाइक गायब पाया. तब जाकर इसकी आस-पास में काफी खोजबीन की, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका. दुकानदार ने बताया कि मेरे दुकान के बगल में एसबीआई का सीएसपी है, जिसमें सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, चोर बाइक लेकर रामपुर की ओर भाग रहा है, जिसका सारा फुटेज सीसीटीवी कैमरा में कैद है. अगर स्थानीय पुलिस फुटेज को खंगाले तो जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है.