खोदावंदपुर:;सिमरिया घाट ही हम लोगों के लिए हरिद्वार- जल संसाधन मंत्री संजय, सिमरिया धाम में आनेवाले कल्पवासियों को नहीं होने दी जायेगी कोई असुविधा।*जल संसाधन मंत्री ने सिमरिया में एनडीआरएफ के बोट पर सवार होकर सिमरिया घाट का किया निरीक्षण*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सिमरिया गंगा घाट पर गंगा के जलस्तर में बीते दो दिनों से अधिक वृद्धि होने के बाद कल्पवासियो के हजारों पर्णकुटीर में गंगा का पानी प्रवेश कर जाने के वाद कल्पवास बीते दो दिनों से बहुत परेशान दिख रहे हैं। मंगलवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सिमरिया गंगा घाट पर पहुंचे, उनके साथ में पटना से जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी साथ में मौजूद थे। मंत्री ने सिमरिया धाम स्थित एनडीआरएफ के वोट पर सवार होकर गंगा घाट का निरीक्षण करने के साथ कल्प वासियों को भी घूम कर देखा। जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि भले मेरा घर मधुबनी जिला है, लेकिन मिथिला वासियों के लिए सिमरिया धाम ही हरिद्वार जैसा है।उन्होंने कहा कि सिमरिया घाट को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय मेला का दर्जा 2012 में दिया है, लेकिन सिमरिया घाट का असली स्वरूप कैसे और बदल सकता है, कैसे यहां का घाट सुंदर बन सकता है। इसको आज डीएम साहब के साथ बैठकर यह तय करेंगे और उस पर काम भी करवायेगे. उन्होंने कहा कि सिमरिया धाम बहुत बड़ा ही आस्था का यह केंद्र है, इसलिए इस साल कुछ जरूर यहां के लिए अच्छा करेंगे।मंत्री बोले- कि हमारे साथ में जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी भी पटना से चलकर सिमरिया आए हैं।कल्पवासियो को पूरे यहां पर एक माह रहना है, इसलिए जो कुछ भी करवाना है, उसे बताइए वह काम कल से ही यहां शुरू हो जाएगा। जिससे कल्प वासियों को परेशानी नहीं हो सकें। इस मौके पर मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह ने सिमरिया कल्पवास मेला के संबंध में पूरे विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। इस मौके पर डीएम रोशन कुशवाहा को जल संसाधन मंत्री को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सिमरिया घाट का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने गुप्ता बांध का भी निरीक्षण किया। मौके पर डीएम रोशन कुशवाहा, एडीएम राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, एसडीसी सुश्री सुनंदा कुमारी, डीपीआरओ भुवन कुमार, बरौनी वीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ सुजीत कुमार सुमन, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद, के अलावे जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण महतो, रामनरेश राय के अलावे कई अन्य लोग भी मौजूद थे।