खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर छठव्रती महिलाओं के बीच साड़ी, नारियल व मिठाई वितरित की गयी. बाड़ा पंचायत के मुखिया बेबी देवी ने अपने आवास पर सैकड़ों छठव्रतियों के बीच साड़ी व नारियल का वितरण किया. इस मौके पर बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, समाजसेवी तेजनारायण झा, महेश झा, महात्मा राय, जितेन्द्र कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे. इस कार्यक्रम को लेकर छठव्रतियों में काफी उत्साह देखा गया.
वहीं दूसरी ओर मेघौल पंचायत के मलमल्ला गांव स्थित बरौनी डेयरी के तत्वाधान में संचालित दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव विमलेश कुमार के द्वारा भी शुक्रवार को दर्जनों छठव्रती महिला किसानों को सम्मानित किया गया. जिसमें वर्तमान समय में दुग्ध समिति से जुड़ी छठव्रती महिलाओं के बीच साड़ी एवं नारियल का वितरण किया गया. इस मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर पूर्वी के प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे.