खोदावंदपुर: मुखिया ने जेसीबी मशीन से बूढ़ीगंडक नदी के विभिन्न छठ घाटों को करवाया दुरुस्त

खोदावंदपुर/बेगूसराय। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बरियारपुर पश्चिमी एवं मेघौल पंचायत के मुखिया द्वारा बूढ़ीगंडक नदी के विभिन्न छठ घाटों को जेसीबी मशीन से दुरुस्त करवाया गया. शनिवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा के द्वारा बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट व सदर बाजार घाट को जेसीबी मशीन से समतलीकरण करवाया गया. उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षक दीप नारायण सिंह की देखरेख में पूरे पंचायत क्षेत्र के टोले मुहल्ले व घाटों तक आने-जाने वाले रास्तों को भी स्वच्छता कर्मियों के सहयोग से साफ सफाई करवाया. और पंचायत क्षेत्र के कई घाटों पर सजावट एवं रोशनी की भी व्यवस्था करवाया गया. इस कार्य को सफल बनाने में मुखिया के अलावे समाजसेवी रामजीवन महतो, राजेश कुमार, जयकुमार महतो, सतीश कुमार, रामजतन महतो, रोशन कुमार, संदीप कुमार टुनटुन, अर्जुन महतो, अमित कुमार समेत अनेक युवाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई.
वहीं मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह के द्वारा बूढ़ीगंडक नदी के बिदुलिया अमरसिंह घाट, मेघौल घाट के अलावे महंत रामाकांत दास पोखर मलमल्ला समेत अन्य घाटों व पोखरों को जेसीबी मशीन से छठ घाटों को दुरुस्त करवाया गया. साथ ही घाटों की साफ सफाई भी करवाया गया. मेघौल एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायतों के मुखिया द्वारा किये जा रहे इस नेक कार्य को लेकर छठव्रतियों के अलावे आमजन भी काफी प्रशंसा कर रहे हैं.