खोदावंदपुर/बेगूसराय। युवा शक्ति खोदावन्दपुर द्वारा प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसहरी में किया गया. इस लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में क्षेत्र के कुल 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें 66 सफल प्रतिभागियों के बीच युवा शक्ति टीम के द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया. साथ ही युवा शक्ति द्वारा नृत्य, संगीत, भाषण एवं कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के कुल 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. इसकी जानकारी देते हुए युवा शक्ति मुसहरी के अध्यक्ष दीनबन्धु कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष अखिलदेव कुमार, सहसचिव मनीष कुमार आदि ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी युवा शक्ति टीम द्वारा प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सफल छात्र- छात्राओं को मेडल एवं शील्ड प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया.