खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय खोदावन्दपुर के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा नेता कृष्ण नारायण सिंह ने की. इस मौके पर धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के अनुमंडल प्रभारी राम पदारथ सिंह ने खोदावंदपुर अंचल को सुखार क्षेत्र घोषित करने, किसानों का कर्ज माफ करने, जरूरतमंद किसानों को केसीसी ऋण देने तथा उन्हें उचित मूल्य पर ससमय खाद व बीज उपलब्ध करवाने की मांग की. वहीं अंचलमंत्री उदयचन्द्र झा ने खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बन्द पड़े राजकीय नलकूपों को चालू कराने, गलत बिजली बिल में सुधार करने, भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने, दौलतपुर में नवनिर्मित सड़क के टूट जाने के मामले की जांच करवाने, बरियारपुर पूर्वी पंचायत में पोखर उड़ाही कार्य में हुई धांधली की जांच किए जाने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार की व्यवस्था करने की बात कहीं. मौके पर भाकपा नेता नंदलाल महतो, अशर्फी पासवान, अनिल दास, राजकुमार पासवान, रामकुमार शर्मा, संजीव कुमार सिंह, रामचन्द्र महतो, रामाशीष महतो, उपेंद्र महतो, जानकी वल्लभ प्रसाद सिंह, कामेश्वर महतो, जय नारायण पासवान सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भी अपना अपना उदगार व्यक्त किया.धरनार्थियों के शिष्यमंडल ने अपनी मांगों से संबंधित स्मार पत्र बीडीओ को समर्पित किया. धरना कार्यक्रम में सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, बरियारपुर पूर्वी, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायत क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.