बेगूसराय: गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल पर श्री बाबू की 135वीं मनायी गयी जयंती

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को बिहार केसरी श्री बाबू की कर्मभूमि, गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल पर उनकी 135वीं जयंती नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के सदस्यों द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्री बाबू के जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के राष्ट्रीय महासचिव सह संस्थापक राजीव कुमार ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से उपेक्षित यह स्थल आज भी अपनी दशा पर आंसू बहा रहा है। देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाला गढ़पुरा जहां श्री बाबू ने अंग्रेजों के खिलाफ नमक सत्याग्रह आंदोलन का शंखनाद 21 अप्रैल 1930 ई. को किया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल पर स्वयं 22 दिसंबर 2013 को नमक सत्याग्रह स्थल पर नमन यात्रा के दौरान उनका आगमन हुआ था। सीएम ने एक प्रारूप तैयार कर इसके लिए करीब 2 करोड़ 38 लाख रुपये देने की घोषणा भी की थी, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री बाबू के स्मारक स्थल पर गलत तरीके से ठीकेदार के द्वारा भवन बना दिया गया है। यहां के तत्कालीन डीएम सीमा त्रिपाठी से जब नमक सत्याग्रह समिति के सदस्यों द्वारा भवन निर्माण की जांच की मांग की गई थी तो उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र भवन का जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन अभी तक भवन का जांच नहीं हो पाया है और ना ही जमीन का अधिग्रहण जिला प्रशासन के द्वारा ही की सकी। श्री राजीव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार द्वारा दी गई व्यवस्था को धरातल पर अब तक नहीं उतारा जा सका है, जबकि राज्य सरकार के द्वारा गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल के लिए 71 डिसमिल जमीन को अधिग्रहण करने के लिए एक करोड़ 28 लाख रुपए आवंटित किया गया। उन्होंने बताया कि जमीन अधिग्रहण कर पार्क का निर्माण, प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों का प्रतिमा लगाना, जमीन अधिग्रहण का कार्य लंबित पड़ा है। इसके लिए सरकार एवं जिला प्रशासन से समिति लगातार गुजारिश कर रही है कि यहां के लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द शुरू किया जाए। राजीव कुमार ने डीएम रोशन कुशवाहा से इस संबंध में मांग किया है कि जल्द जमीन का अधिग्रहण कराने के साथ- साथ स्मारक स्थल पर बनाए गए ठेकेदार के द्वारा अवैध तरीके के भवन की जांच कराई जाए। इस मौके पर श्री बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण बखरी एसडीएम, गढ़पुरा बीडीओ व सीओ ने भी माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार महेश भारती, मुकेश विक्रम, सुशील कुमार सिंघानिया, मथुरा सहनी, कुमार संजीव, राम उदय साहू, रमेश महतो, डोमन महतो, बबलू महतो, सोनू कुमार, अंकित कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे।