खोदावन्दपुर: राम जानकी ठाकुरबाड़ी की जमीन पर दुर्गा मंदिर निर्माण की योजना से तनाव, सामाजिक स्तर से पंचायत की हो रही तैयारी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी के नाम से दान में दी गयी जमीन पर दुर्गा मंदिर निर्माण की योजना से दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. एक ओर ठाकुरबाड़ी के सचिव व उनके परिजन इस भूमि पर दुर्गा मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं. जबकि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत क्षेत्र के पूरे ग्रामीणों ने इस भूमि को सार्वजनिक संपत्ति बताकर दुर्गा मंदिर निर्माण करने की बात पर अड़े हुए हैं. विदित हो कि मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर के सदस्यों ने खोदावंदपुर पुलिस को आवेदन देकर राम जानकी ठाकुरबाड़ी के सचिव राज कुमार गुप्ता एवं उनके भाई राजेश गुप्ता व संतोष गुप्ता पर ठाकुरबाड़ी की जमीन पर वर्षों से अवैध रूप से कब्जा जमाए रखने तथा जमीन का कुछ भी मुआवजा ठाकुरबाड़ी को नहीं देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि उक्त जमीन का मौजा बरियारपुर पश्चिमी, थाना नंबर 77, खाता 173, खेसरा 215, रकवा दो कट्ठा 12 धुर है, जो बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 किनारे अवस्थित है. ग्रामीणों ने बताया कि इस भूमि को बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी दुखी साह के पुत्र नीरस साह ने 15 नवम्बर 1934 ईस्वी को राम जानकी मंदिर के नाम से निबंधित किया था. मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी गांव में एक सार्वजनिक दुर्गा मंदिर है, जो सड़क की जमीन पर वर्षों से बना हुआ है. दुर्गा पूजा के समय श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लग जाती है, जिसके कारण मुख्य सड़क पर मेला लगने से भक्तों को परेशानी होती रहती है तथा किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. इस समस्या के सामाधान के लिए पूरे पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि माता जानकी और माता दुर्गा दोनों हमारे आराध्य हैं. इसलिए राम जानकी ठाकुरबाड़ी के उक्त जमीन पर मां दुर्गा के मंदिर का निर्माण करवाया जाय. वहीं ठाकुरबाड़ी के सचिव श्री गुप्ता ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर गांव के अमरजीत महतो, राधा रमन महतो, गोपाल गुप्ता एवं दीपक महतो पर ठाकुरवाड़ी की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा जमाने के प्रयास करने की शिकायत की है.
वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष सुदीन राम दोनों पक्षों को थाना परिसर में बुलाकर समझौता करवाने के प्रयास में लगे हुए हैं. जबकि सामाजिक स्तर पर भी पंचों द्वारा इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.