खोदावन्दपुर, छौड़ाही एवं चेरियाबरियारपुर प्रखंड में विधायक प्रतिनिधि मनोनीत, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

खोदावंदपुर/बेगूसरायबिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक सह स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने खोदावन्दपुर, छौड़ाही एवं चेरिया बरियारपुर प्रखंड में विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है. उन्होंने इसकी सूचना पत्र प्रेषित कर अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल एवं तीनों प्रखंड के बीडीओ व सीओ को दिया है. चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री महतो ने बताया कि बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी विजय सिंह कुशवाहा को खोदावंदपुर, सकरबासा पंचायत के पूर्व मुखिया राम लखन यादव को चेरिया बरियारपुर एवं अमारी निवासी मोहम्मद रईस आलम को छौड़ाही प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है. विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किये जाने पर राजद नेता रामसखा महतो, धर्मेन्द्र कुशवाहा, प्रो ब्रजनंदन यादव, त्रिवेणी महतो, कुमारी सावित्री कुशवाहा, सतीश कुमार, प्रो संजय सुमन, मोहम्मद सैफी, कैलाश यादव, मनोज यादव, राजेश यादव, रंजीत यादव, रामबदन सहनी, आशुतोष कुमार, लालबाबू यादव, मोहम्मद शकिल, मोहम्मद मंजर, नवीन कुमार, आदित्य भारती, मीरा देवी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.