खोदावंदपुर/बेगूसराय। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विभिन्न जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय खोदावन्दपुर के समक्ष धरना दिया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड नेतराम यादव ने की, जबकि मंच संचालन जिला कमिटी सदस्य राम बहादुर सुमन ने किया. इससे पूर्व दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में लाल झंडा लेकर बैंड बाजे के साथ दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से एस एच 55 होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पैदल मार्च किया. और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सीपीएम एवं खेत मजदूर यूनियन के द्वारा धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पूंजीपतियों की कठपुतली बनी हुई है. केन्द्र सरकार झूठे वादे कर सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है.मोदी सरकार कई विभागों को नीजिकरण कर दिया है. पूर्व विधायक ने कहा कि जब तक केन्द्र में मोदी सरकार रहेगी, तब तक महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी नहीं हटने वाला है. वहीं पार्टी के जिला मंत्री रत्नेश झा ने कहा कि देश में मंहगाई आसमान छू रही है. हर जगहों पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. आमजन समस्याओं से त्राहिमाम हैं, लेकिन मोदी सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री राम विलास सिंह ने कहा कि किसानों को उनके उत्पादित फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. मजदूरों को काम नहीं मिल रहा, परंतु केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार केवल बयानबाजी करने में लगी हुई है.धरना कार्यक्रम को माकपा अंचलमंत्री मोहम्मद अब्दुल्लाह, खेत मजदूर यूनियन के अंचलमंत्री मोहम्मद अब्दुल कुद्दूस, वरिष्ठ नेता कॉमरेड शिवाकांत प्रसाद सिंह, बाबू प्रसाद यादव, राम प्रकाश दास, मोहम्मद इस्तियाक, मदन कुमार, नेत्री नीलम देवी, उमा देवी आदि ने भी अपना अपना उदगार व्यक्ति किया.